Enriching your journey through a blog opens doors to endless knowledge, growth, and inspiration, making every step more fulfilling Grow With Us Explore the Blog!

advt

हिंदी शिक्षकों के लिए खुशखबरी अस्साम माध्यमिक शिक्षा विभाग ने निकाला शिक्षक भर्ती

गुवाहटी : अस्साम शिक्षा मंत्री डॉ हिमांता शर्मा जी एक प्रेस मीट के माध्यम से बताये हैं कि प्राथमिक और माध्यमिक में कुल 10,789 शिक्षकों कि भर्ती

 गुवाहटी : अस्साम शिक्षा मंत्री डॉ हिमांता शर्मा जी एक प्रेस मीट के माध्यम से बताये हैं कि प्राथमिक और माध्यमिक में कुल 10,789 शिक्षकों कि भर्ती दूसरे फेज़ के अंतर्गत निकाला है| 


इस नये सूचना के अनुसार इसमें
1102 हिन्दी शिक्षक, और सहायक शिक्षक 3941 आदि है
माध्यमिक शिक्षा के लिए
5746 भर्ती प्रक्रिया इस वर्ष दिसंबर तक पूर्ण करने की कोशिश जारी है|

आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से करसकते हैं |   http://148.66.128.218/

औपचारिक वेबसाइट निम्नलिखित है |

https://dee.assam.gov.in/

आवेदन के लिए अंतिम समय २६ सितंबर है|    

यहाँ से और जानकारी प्राप्त करें 

Post a Comment

For suggestions / doubts / complaints